मेरा सौभाग्य रहा है कि छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में कार्यदायित्व और अनेक वरिष्ठ प्रचारक का मार्गदर्शन मिलता रहा है। ऐसे ही मेरे आदरणीय श्रीमान अशोक जी बेरी आज भोपाल में। सुखद क्षण।
Wednesday, December 17, 2014
सुखद क्षण
मेरा सौभाग्य रहा है कि छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में कार्यदायित्व और अनेक वरिष्ठ प्रचारक का मार्गदर्शन मिलता रहा है। ऐसे ही मेरे आदरणीय श्रीमान अशोक जी बेरी आज भोपाल में। सुखद क्षण।
Friday, December 12, 2014
Sunday, November 30, 2014
नया मीडिया मंच
आभासीय मित्रों का प्रत्यक्ष स्नेह मिलन और सामूहिक संवाद की दृष्टि से नया मीडिया मंच [www.nayamedia.in] डॉ. सौरभ मालवीय , Prathak Batohi एवं शिवानन्द द्विवेदी सहर के नेतृत्व में सक्रिय है। देवरिया और इलाहाबाद में सोशल मीडिया पर सफल कार्यक्रम के पश्चात् 30 नवंबर को गोरखपुर में 'समाज, राजनीति एवं नया मीडिया' विषयक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में प्रथम वक्ता के तौर पर मैंने यह विषय रखा कि पहले समाज में राजनीति की बहुत आलोचना होती थी लेकिन अब मीडिया की सर्वाधिक निंदा हो रही है। एेसी स्थिति क्यों बन रही है, इस पर मीडियाकर्मियों को गंभीरतापूर्वक विचार करना होगा। Sanjay Dwivedi जी ने कहा कि सोशल मीडिया पर हम अपने स्वभाव के मुताबिक लेखन करें और वैचारिक साम्राज्यवाद का शिकार न बनें। शंभूनाथ शुक्ल जी ने नकारात्मक प्रवृतियों से सावधान रहते हुए सकारात्मक विचारों के संप्रेषण पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. रामदेव शुक्ल ने भारतीय परंपरा के प्रगतिशील तत्वों को अपनाने का आग्रह किया। समारोह में ‘पं. विद्यानिवास मिश्र नया मीडिया सम्मान” से श्री शलभ मणि त्रिपाठी (ब्यूरो चीफ यूपी, आईबीएन ७), श्री गिरीश पाण्डेय (वरिष्ठ संवाददाता, दैनिक जागरण गोरखपुर), Prakash Singh (एबीपी न्यूज़, वेब टीम), पश्यन्ती शुक्ला 'ऋता' ( ब्लॉगर, पूर्व टीवी पत्रकार) एवं श्रीमती अर्चना मालवीय (लेखिका) को सम्मानित किया गया। शिवानंद जी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। सौरभजी एवं प्रथकजी का संयोजन शानदार रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही।
संजीव सिन्हा
Friday, November 28, 2014
Thursday, November 27, 2014
Saturday, November 22, 2014
Saturday, November 15, 2014
शुभकामनाएं
भविष्य के पत्रकार, मास कॉम के सीनियर द्वारा अपने अनुजों को औपचारिक रूप से स्वागत कार्यक्रम के साथ संदेश भी कि हम लोग शीध्र ही अपने कर्मक्षेत्र में होंगे और आप अब इस विरासत को संम्भालिये साथ ही इस परम्परा को कायम रखिये। शानदार आयोजन। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
Sunday, October 19, 2014
बधाई
देश के चर्चित टीवी समाचार वाचक भाई सईद अंसारी, मीडिया जगत में अपनी शालीनता,सहजता से जाने -पहचाने जाते है। विनम्रता इनकी पूंजी है । आज से यानि 20,21,22,23 चार दिनों तक रात में आने वाले अमिताभ बच्चन के शो - कौन बनेगा करोड़पति - में ये एक अतिथि के तौर पर होंगे। सईद भाई को "कौन बनेगा करोड़पति" में विशेषज्ञ बनने हेतु बधाई।
Friday, October 17, 2014
Wednesday, September 10, 2014
नेहरू जी की एक भूल का यह परिणाम हुआ देखो
नेहरू जी की एक भूल का यह परिणाम हुआ देखो।
नाग गले में पड़ा है यह अंजाम हुआ देखो ।।
स्वतन्त्रता के पश्चात भारत सरकार के तत्कालीन उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत की लगभग छह सौ रियासतों का भारत वर्ष में आसानी से विलय करा दिया था । परंतु क्या कारण था कि कश्मीर को पंडित नेहरू ने अपने हाथों में लिया ? सिर्फ कश्मीर के मसले को ही डील कर रहे थे ? जिसका परिणाम आज पूरा भारत भोग रहा है।
Tuesday, September 9, 2014
परिसंवाद एवं लोकार्पण
परिसंवाद एवं लोकार्पण
धारा-370
दिनांक- 9 सितंबर,2014 , कांस्टीट्यूशन क्लब, दिल्ली
आयोजकः
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल
जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र, नई दिल्ली
धारा-370
दिनांक- 9 सितंबर,2014 , कांस्टीट्यूशन क्लब, दिल्ली
आयोजकः
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल
जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र, नई दिल्ली
Saturday, August 23, 2014
Thursday, August 21, 2014
Tuesday, August 19, 2014
स्मृति मंदिर
डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति, नागपुर
"स्मृति मंदिर"
यहां पर प्रतिष्ठापित पू. डॉ. हेडगेवार की ब्रांझ धातु की प्रतिमा, मुंबई के सुविख्यात शिल्पकार श्री नानासाहेब गोरेमावकर ने बनाई है।
मंदिर के शिखर में कमल पुष्प मे रखे श्रीफल की आकर्षण रचना है।
पू. डांक्टरजी की समाधि पर आठ पंखुड़ियों के कमल पुष्पों में ॐ चिन्ह अंकित है।
मंदिर की कमान, धनुष्याकृति आकार मे तीन धनुष्यों को मिलकर है, उसमें प्रत्येक धनुष्य के सम्मुख बानाग्र तथा शेषनाग की आकृतियाँ है।
Thursday, August 14, 2014
सौरभ मालवीय को विष्णु प्रभाकर शिखर सम्मान
मित्र सौरभ जी को विष्णु प्रभाकर शिखर सम्मान दिए जाने की सूचना मेरे लिए सुखद अनुभूति है। सालों पहले मीडिया सेल में कार्यरत मालवीय जी से रिश्ता पत्रकार-नेता से कब मित्रता में बदली इसका अहसास ही नहीं हो पाया। शायद इसकी वजह बयानबाजी और आरोपों-प्रत्यारोपों की रिपोर्टिंग के बीच विभिन्न विषयों पर उनके साथ गहन चर्चा से मिलने वाला सुकून इसकी वजह रही होगी। विषय की गहरी समझ और चित परिचित मुस्कान किसी को भी सौरवजी का दीवाना बना सकती है। ढेर सारी बधाई सौरभजी
-हिमांशु मिश्रा
Tuesday, August 5, 2014
वाद का सशक्त माध्यम है टीवी
‘सामाजिक संवाद और टीवी पत्रकारिता’ विषय पर आयोजित सत्र में आजतक न्यूज चैनल्स के एंकर सईद अंसारी ने कहा कि अपने आंख और कान खुले रखकर ही आप अच्छे पत्रकार बन सकते हैं। न्यूज चैनल्स में सिर्फ एंकर और रिपोर्टर ही नहीं होते हैं, बल्कि कई और भी मौके हैं। पत्रकारिता में आने से पहले स्वयं का मूल्याकंन करना चाहिए और फिर तय करना चाहिए कि क्या बनना है।
(मंच पर न्यूज-24 के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख श्री प्रवीण दुबे)
Monday, August 4, 2014
आज भोपाल में
राम कृपाल सिंह जी पूर्व संपादक नवभारत टाइम्स नई दिल्ली और मेरे अजीज, भारत के लोकप्रिय न्यूज़ एंकर,(आजतक) सईद अंसारी आज भोपाल में
Saturday, July 19, 2014
ये बूंदें कुछ कहती हैं
ये बूंदें कुछ कहती हैं
“ठण्डी-ठण्डी बूंदें जब आंखों को छूती हैं तो ऐसा लगता है मानो कुछ कह रही हों।” “बारिश की इन बूंदों से सीखें क्षण भंगुर है जीवन, पल में दु:ख, पल में खुशियां।” माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने कुछ इस तरह सावन, बारिश और प्रकृति का स्वागत किया। मौका था जनसंचार विभाग के साप्ताहिक आयोजन ‘सार्थक शनिवार’ में कवि सम्मेलन का। सम्मेलन में विद्यार्थी कवियों ने अपनी स्वरचित कविताओं के साथ महान लेखकों की कालजयी कविताओं का भी पाठ किया।
Tuesday, July 8, 2014
Thursday, June 12, 2014
शुभकामनाएं
07800....., यह मोबाइल नम्बर 24 घंटे लोकसभा चुनाव में उत्तर-प्रदेश बीजेपी मुख्यालय, लखनऊ में सर्व सुलभ कार्यकर्ता से लेकर प्रत्याशी तक के सभी समस्यायों के समाधान हेतु संजीदगी से उपलब्ध था। उसी का परिणाम रहा भाजपा की अपार सफलता।
आज यह कुशल संगठक यूपी बीजेपी के संगठन मंत्री बन गए।
श्री सुनील बंसल जी को हार्दिक शुभकामनाएं
श्री सुनील बंसल जी को हार्दिक शुभकामनाएं
Wednesday, March 5, 2014
Subscribe to:
Comments (Atom)
बैठक
भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश प्रांतीय विषय संयोजक बैठक इंद्रानगर - लखनऊ संस्कारयुक्त शिक्षा विद्या भारती
-
डॉ. सौरभ मालवीय ‘नारी’ इस शब्द में इतनी ऊर्जा है कि इसका उच्चारण ही मन-मस्तक को झंकृत कर देता है, इसके पर्यायी शब्द स्त्री, भामिनी, कान...
-
डॉ. सौरभ मालवीय किसी भी देश के लिए एक विधान की आवश्यकता होती है। देश के विधान को संविधान कहा जाता है। यह अधिनियमों का संग्रह है। भारत के संव...
-
डॉ. सौरभ मालवीय मनुष्य जिस तीव्र गति से उन्नति कर रहा है, उसी गति से उसके संबंध पीछे छूटते जा रहे हैं. भौतिक सुख-सुविधाओं की बढ़ती इच्छाओं क...































