Wednesday, September 10, 2014

नेहरू जी की एक भूल का यह परिणाम हुआ देखो


नेहरू जी की एक भूल का यह परिणाम हुआ देखो।
नाग गले में पड़ा है यह अंजाम हुआ देखो ।।
स्वतन्त्रता के पश्चात भारत सरकार के तत्कालीन उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत की लगभग छह सौ रियासतों का भारत वर्ष में आसानी से विलय करा दिया था । परंतु क्या कारण था कि कश्मीर को पंडित नेहरू ने अपने हाथों में लिया ? सिर्फ कश्मीर के मसले को ही डील कर रहे थे ? जिसका परिणाम आज पूरा भारत भोग रहा है।

Tuesday, September 9, 2014

परिसंवाद एवं लोकार्पण



आप सभी की उपस्थिति के लिए हृदय से आभार

परिसंवाद एवं लोकार्पण
धारा-370
दिनांक- 9 सितंबर,2014 , कांस्टीट्यूशन क्लब, दिल्ली
आयोजकः
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल
जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र, नई दिल्ली

Saturday, August 23, 2014

चाय पे चर्चा


'चाय पे चर्चा'
वरिष्ठ पत्रकार रामकृपा सिंह,डॉ.ब्रजेश कुमार सिंह और साईंद अंसारी - भोपाल

Thursday, August 21, 2014

भेंट

 


संघ के वरिष्ठ प्रचारक, अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख रह चुके श्री रंगा हरि का सानिध्य, नागपुर में।


Tuesday, August 19, 2014

पवित्र भूमि नागपुर



भारतीयता तो भारत की नागरिकता है। भारत की राष्ट्रीयता हिंदुत्व है।  
पवित्र भूमि नागपुर, कृष्ण जन्माष्टमी के दिन रहने का सौभाग्य मिला।

स्मृति मंदिर

 

डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति, नागपुर 
"स्मृति मंदिर"
यहां पर प्रतिष्ठापित पू. डॉ. हेडगेवार की ब्रांझ धातु की प्रतिमा, मुंबई के सुविख्यात शिल्पकार श्री नानासाहेब गोरेमावकर ने बनाई है। 
मंदिर के शिखर में कमल पुष्प मे रखे श्रीफल की आकर्षण रचना है। 
पू. डांक्टरजी की समाधि पर आठ पंखुड़ियों के कमल पुष्पों में ॐ चिन्ह अंकित है। 
मंदिर की कमान, धनुष्याकृति आकार मे तीन धनुष्यों को मिलकर है, उसमें प्रत्येक धनुष्य के सम्मुख बानाग्र तथा शेषनाग की आकृतियाँ है।

Thursday, August 14, 2014

सौरभ मालवीय को विष्णु प्रभाकर शिखर सम्मान

 

मित्र सौरभ जी को विष्णु प्रभाकर शिखर सम्मान दिए जाने की सूचना मेरे लिए सुखद अनुभूति है। सालों पहले मीडिया सेल में कार्यरत मालवीय जी से रिश्ता पत्रकार-नेता से कब मित्रता में बदली इसका अहसास ही नहीं हो पाया। शायद इसकी वजह बयानबाजी और आरोपों-प्रत्यारोपों की रिपोर्टिंग के बीच विभिन्न विषयों पर उनके साथ गहन चर्चा से मिलने वाला सुकून इसकी वजह रही होगी। विषय की गहरी समझ और चित परिचित मुस्कान किसी को भी सौरवजी का दीवाना बना सकती है। ढेर सारी बधाई सौरभजी
-हिमांशु मिश्रा 

Tuesday, August 5, 2014

वाद का सशक्त माध्यम है टीवी



‘सामाजिक संवाद और टीवी पत्रकारिता’ विषय पर आयोजित सत्र में आजतक न्यूज चैनल्स के एंकर सईद अंसारी ने कहा कि अपने आंख और कान खुले रखकर ही आप अच्छे पत्रकार बन सकते हैं। न्यूज चैनल्स में सिर्फ एंकर और रिपोर्टर ही नहीं होते हैं, बल्कि कई और भी मौके हैं। पत्रकारिता में आने से पहले स्वयं का मूल्याकंन करना चाहिए और फिर तय करना चाहिए कि क्या बनना है।
(मंच पर न्यूज-24 के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख श्री प्रवीण दुबे)

Monday, August 4, 2014

आज भोपाल में

 


राम कृपाल सिंह जी पूर्व संपादक नवभारत टाइम्स नई दिल्ली और मेरे अजीज, भारत के लोकप्रिय न्यूज़ एंकर,(आजतक)  सईद अंसारी आज भोपाल में 

Saturday, July 19, 2014

ये बूंदें कुछ कहती हैं



ये बूंदें कुछ कहती हैं
“ठण्डी-ठण्डी बूंदें जब आंखों को छूती हैं तो ऐसा लगता है मानो कुछ कह रही हों।” “बारिश की इन बूंदों से सीखें क्षण भंगुर है जीवन, पल में दु:ख, पल में खुशियां।” माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने कुछ इस तरह सावन, बारिश और प्रकृति का स्वागत किया। मौका था जनसंचार विभाग के साप्ताहिक आयोजन ‘सार्थक शनिवार’ में कवि सम्मेलन का। सम्मेलन में विद्यार्थी कवियों ने अपनी स्वरचित कविताओं के साथ महान लेखकों की कालजयी कविताओं का भी पाठ किया।

Tuesday, July 8, 2014

बधाई

 


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी को बधाई


Thursday, June 12, 2014

शुभकामनाएं


07800....., यह मोबाइल नम्बर 24 घंटे लोकसभा चुनाव में उत्तर-प्रदेश बीजेपी  मुख्यालय, लखनऊ में सर्व सुलभ कार्यकर्ता से लेकर प्रत्याशी तक के सभी समस्यायों के समाधान हेतु संजीदगी से उपलब्ध था। उसी का परिणाम रहा भाजपा की अपार सफलता। 
आज यह कुशल संगठक यूपी बीजेपी के संगठन मंत्री बन गए। 
श्री सुनील बंसल जी को हार्दिक शुभकामनाएं 

धन्यवाद बलिया