Thursday, August 14, 2014

सौरभ मालवीय को विष्णु प्रभाकर शिखर सम्मान

 

मित्र सौरभ जी को विष्णु प्रभाकर शिखर सम्मान दिए जाने की सूचना मेरे लिए सुखद अनुभूति है। सालों पहले मीडिया सेल में कार्यरत मालवीय जी से रिश्ता पत्रकार-नेता से कब मित्रता में बदली इसका अहसास ही नहीं हो पाया। शायद इसकी वजह बयानबाजी और आरोपों-प्रत्यारोपों की रिपोर्टिंग के बीच विभिन्न विषयों पर उनके साथ गहन चर्चा से मिलने वाला सुकून इसकी वजह रही होगी। विषय की गहरी समझ और चित परिचित मुस्कान किसी को भी सौरवजी का दीवाना बना सकती है। ढेर सारी बधाई सौरभजी
-हिमांशु मिश्रा 

No comments:

Post a Comment

७७वें गणतंत्र दिवस⁠ की अनंत शुभकामनाएं

आपको ७७वें गणतंत्र दिवस⁠ की अनंत शुभकामनाएं इस अवसर पर हम अपनी स्वतंत्रता व गणतंत्र की अक्षुण्णता के प्रति निरंतर सजग रहते हुए ऐसे भारत के न...