Tuesday, August 19, 2014

स्मृति मंदिर

 

डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति, नागपुर 
"स्मृति मंदिर"
यहां पर प्रतिष्ठापित पू. डॉ. हेडगेवार की ब्रांझ धातु की प्रतिमा, मुंबई के सुविख्यात शिल्पकार श्री नानासाहेब गोरेमावकर ने बनाई है। 
मंदिर के शिखर में कमल पुष्प मे रखे श्रीफल की आकर्षण रचना है। 
पू. डांक्टरजी की समाधि पर आठ पंखुड़ियों के कमल पुष्पों में ॐ चिन्ह अंकित है। 
मंदिर की कमान, धनुष्याकृति आकार मे तीन धनुष्यों को मिलकर है, उसमें प्रत्येक धनुष्य के सम्मुख बानाग्र तथा शेषनाग की आकृतियाँ है।

No comments:

Post a Comment

७७वें गणतंत्र दिवस⁠ की अनंत शुभकामनाएं

आपको ७७वें गणतंत्र दिवस⁠ की अनंत शुभकामनाएं इस अवसर पर हम अपनी स्वतंत्रता व गणतंत्र की अक्षुण्णता के प्रति निरंतर सजग रहते हुए ऐसे भारत के न...