Sunday, October 19, 2014

बधाई


देश के चर्चित टीवी समाचार वाचक भाई सईद अंसारी, मीडिया जगत में अपनी शालीनता,सहजता से जाने -पहचाने जाते है। विनम्रता इनकी पूंजी है । आज से यानि 20,21,22,23 चार दिनों तक रात में आने वाले अमिताभ बच्चन के शो - कौन बनेगा करोड़पति - में ये एक अतिथि के तौर पर होंगे। सईद भाई  को "कौन बनेगा करोड़पति" में विशेषज्ञ बनने हेतु बधाई।

No comments:

Post a Comment

टीवी पर लाइव

मोदी - भारत मॉडल  विकास के पथ पर भारत  बिहार का जनादेश विकसित बिहार हेतु!!