Sunday, November 30, 2014

नया मीडिया मंच



आभासीय मित्रों का प्रत्‍यक्ष स्‍नेह मिलन और सामूहिक संवाद की दृष्टि से नया मीडिया मंच [www.nayamedia.in] डॉ. सौरभ मालवीय , Prathak Batohi  एवं शिवानन्द द्विवेदी सहर के नेतृत्‍व में सक्रिय है। देवरिया और इलाहाबाद में सोशल मीडिया पर सफल कार्यक्रम के पश्‍चात् 30 नवंबर को गोरखपुर में 'समाज, राजनीति एवं नया मीडिया' विषयक संगोष्‍ठी एवं सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया। संगोष्‍ठी में प्रथम वक्‍ता के तौर पर मैंने यह विषय रखा कि पहले समाज में राजनीति की बहुत आलोचना होती थी लेकिन अब मीडिया की सर्वाधिक निंदा हो रही है। एेसी स्थिति क्‍यों बन रही है, इस पर मीडियाकर्मियों को गंभीरतापूर्वक विचार करना होगा। Sanjay Dwivedi जी ने कहा कि सोशल मीडिया पर हम अपने स्‍वभाव के मुताबिक लेखन करें और वैचारिक साम्राज्‍यवाद का शिकार न बनें। शंभूनाथ शुक्ल जी ने नकारात्‍मक प्रवृतियों से सावधान रहते हुए सकारात्‍मक विचारों के संप्रेषण पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए प्रो. रामदेव शुक्‍ल ने भारतीय परंपरा के प्रगतिशील तत्‍वों को अपनाने का आग्रह किया। समारोह में ‘पं. विद्यानिवास मिश्र नया मीडिया सम्मान” से श्री शलभ मणि त्रिपाठी (ब्यूरो चीफ यूपी, आईबीएन ७), श्री गिरीश पाण्डेय (वरिष्ठ संवाददाता, दैनिक जागरण गोरखपुर), Prakash Singh (एबीपी न्यूज़, वेब टीम), पश्यन्ती शुक्ला 'ऋता' ( ब्लॉगर, पूर्व टीवी पत्रकार) एवं श्रीमती अर्चना मालवीय (लेखिका) को सम्‍मानित किया गया। शिवानंद जी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। सौरभजी एवं प्रथकजी का संयोजन शानदार रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में युवाओं की सहभागिता उल्‍लेखनीय रही।
संजीव सिन्हा 

No comments:

Post a Comment

आम्बेडकर, समरसता और संघ

डॉ. सौरभ मालवीय   देश में सामाजिक समता एवं सामाजिक न्याय के लिए प्रमुखता से स्वर मुखर करने वालों में डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर का नाम अग्रणीय ह...