शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य विशेष उल्लेखनीय हैं। बात चाहे प्राथमिक शिक्षा की हो, माध्यमिक शिक्षा की हो, व्यावसायिक शिक्षा की हो या उच्च शिक्षा की, सभी क्षेत्रों में सरहानीय कार्य किए जा रहे हैं। योगी सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। राज्य में व्यावसायिक शिक्षा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हो सकें। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। बालिकाओं को स्नातक तक नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है।
सौरभ जी इस पुस्तक के माध्यम से जनहितैषी सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का पुनीत कार्य किया है। नि:संदेश उनकी यह पुस्तक कल्याणकारी सिद्ध होगी। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस जनोपयोगी एवं अत्यंत महत्त्वपूर्ण पुस्तक के लिए उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं।
डॉ.सतीश द्विवेदी
बेसिक शिक्षा मंत्री
स्वतंत्र प्रभार
उत्तर प्रदेश
No comments:
Post a Comment