Wednesday, March 24, 2021

पुस्तक भेंट की




टीवी चैनल्स पर प्रखरता से पार्टी व सरकार का पक्ष रखने वाले प्रदेश प्रवक्ता श्री राकेश जी त्रिपाठी भाईसाहब , मुझे भाई समान स्नेह देने वाले माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में प्रवक्ता , संघ चिंतक टीवी डिबेट्स में अक्सर दिखने वाले उत्कृष्ट लेखक डॉक्टर सौरभ जी मालवीय भाईसाहब व भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अभिषेक जी मिश्र का आज हरिद्वार से वापसी के समय "नारायण निवास" पर आगमन हुआ।
आप सभी के आतिथ्य का अवसर पाकर सुखद अनुभूति हुई।
डॉक्टर सौरभ मालवीय जी ने अपनी नई पुस्तक "भारत बोध " मुझे स्मृति स्वरूप भेंट की जिसके बारे में विस्तार से पढ़ने के बाद लिखूंगा।
-प्रीतेश दीक्षित 

No comments:

Post a Comment

वार्षिक कार्ययोजना निर्माण बैठक

विद्या भारती का उद्देश्य शिक्षा के साथ संस्कार, भारतीय संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन, राष्ट्रीय चेतना, चरित्र निर्माण, देशभक्त नागरिक का न...