Wednesday, January 6, 2021

विकास के पथ पर भारत


देश के विकास में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों लोककल्याणकारी योजनाएँ हैं, जिन योजनाओं से प्राय: लोग अनभिज्ञ रहते हैं और उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। देश के गरीबों, युवाओं, वृद्धों, महिला- कन्या, वनवासी आदि समुदाय के विकास के लिए विभिन्न योजनाएंँ  चल रही हैं। समाज को सरकारी योजनाओं की बेहतर जानकारी मिले इसी सामाजिक सेवा भाव से गुरूदेव Sourabh Malviya जी ने "विकास के पथ पर भारत" पुस्तक का लेखन किया।। इस किताब में विकास के 34 योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है, जिसे सभी को पढना चाहिए। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे यह पुस्तक स्वयं लेखक और देश के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार मीडिया गुरू डॉ. सौरभ मालवीय सर ने आशीर्वाद स्वरूप दिया, गुरुदेव का सान्निध्य ऐसे ही मिलता रहे।
-नितुल तिवारी आजाद 

No comments:

Post a Comment

साहित्य में मनभावन सावन

  डॉ. सौरभ मालवीय  वर्षा ऋतु कवियों की प्रिय ऋतु मानी जाती है। इस ऋतु में सावन मास का महत्व सर्वाधिक है। ज्येष्ठ एवं आषाढ़ की भयंकर ग्रीष्म ऋ...