Tuesday, July 25, 2017

रामसिंह जी



रामसिंह जी है लगभग 20 से अख़बार बेचते है। इंदिरापुरम में मंगल बाजार प्रसिद्ध चौक है चौक पर ही राम सिंह जी का यह ठिया है, जब अख़बार बेचना शुरू किये थे उस समय 1 रूपये 25 पैसे का एक अख़बार था। पड़ोस में इनका गांव है घर से भोजन आ जाता है इसलिए गांव तभी जाते जब कोई खास आयोजन हो अख़बार को असली मीडिया मानते है टीवी समाचार में इनकी कोई दिलचस्पी नही। पत्रकार और सम्पादक से भी अपरचित है परंतु मीडिया के प्रति इनका लगाव और भरोशा खूब है। आज मंगलवार है शाम का बाजार भी है। सुबह रामसिंह जी से राम राम हुआ। नमस्कार  

No comments:

Post a Comment

दीपावली मिलन

दीपावली मिलन  अयत्नेनैव संपद्यते जनस्य संसर्गयोगः सताम्। अधमेन सह संयोगः, पतनं ह्यस्य साधनम्॥  (भर्तृहरि नीति शतक 18)  भावार्थ– सज्जनों का स...