Monday, December 16, 2019

विकास के पथ पर भारत


मित्रवर डॉ. सौरभ मालवीय द्वारा लिखित पुस्तक प्राप्त हुई। पुस्तक मोदी सरकार पार्ट -1 की प्रमुख योजनाओं पर केंद्रित है। यह पुस्तक नये भारत के निर्माण का जीवांत दस्तावेज है. जिसमें खेत, खलिहान, गाँव की पगडण्डी से लेकर राजपथ की बदलतीं तस्वीरों का बिंब है. पुस्तक योजना निर्माण में 21वी सदी की बुनियादी जरूरतों के लिहाज से सरकार के दृटिकोण की समीक्षा करती है. गहन शोध आधारित यह पुस्तक संग्रहणीय और पठनीय है. 
बहुत बहुत शुभकामनाएं।
-बिजेंद्र शुक्ला 

No comments:

Post a Comment

अहिल्यबाई होलकर भारतीयता की प्रतीक थी : डॉ.सौरभ मालवीय

अहिल्यबाई होलकर भारतीयता की प्रतीक थी : डॉ.सौरभ मालवीय