Wednesday, November 14, 2018

खास मुलाकात


प्रो.गोविंद जी पाण्डेय द्वारा संपादित पुस्तक 'लखनऊ की सांस्कृतिक गाथा' जिसमें नवाबी शहर की सांस्कृतिक विविधता, तहजीब, तमीज, भाषा और ऐतिहासिक महत्वपूर्ण स्मारक को परिचित कराने की सराहनीय पहल है। गोविंद जी वर्तमान में भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष है। शुभकामनाएं सर।

No comments:

Post a Comment

टूटते संबंध, बढ़ता अवसाद

डॉ. सौरभ मालवीय  मनुष्य जिस तीव्र गति से उन्नति कर रहा है, उसी गति से उसके संबंध पीछे छूटते जा रहे हैं. भौतिक सुख-सुविधाओं की बढ़ती इच्छाओं क...