Wednesday, November 14, 2018

खास मुलाकात


प्रो.गोविंद जी पाण्डेय द्वारा संपादित पुस्तक 'लखनऊ की सांस्कृतिक गाथा' जिसमें नवाबी शहर की सांस्कृतिक विविधता, तहजीब, तमीज, भाषा और ऐतिहासिक महत्वपूर्ण स्मारक को परिचित कराने की सराहनीय पहल है। गोविंद जी वर्तमान में भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष है। शुभकामनाएं सर।

No comments:

Post a Comment

पुस्तक भेंट

आज मेरे विप्रधाम निवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री मान दीपक जी व जिला संघचालक माननीय डाक्टर मकसुदन मिश्रा जी व अर्जुन ज...