Thursday, November 23, 2017

सदगुरु को जन्मदिन की शुभकामनाएं

सदगुरु को जन्मदिन की शुभकामनाएं
कुछ रिस्ते ईश्वरीय होते है ऐसे ही आदरणीय बालमुकुन्द जी मेरे गुरु है जो मुझे किसी स्कूल या विवि.के क्लास रूम में तो नहीं पढ़ाये लेकिन समाज जीवन में चलना जरूर सिखाये।
युवाओं के प्रेरणा स्रोत,इतिहासवेता,संघ के वरिष्ठ प्रचारक मेरे पथ प्रदर्शक मान्यवर डॉ. बालमुकुन्द जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

No comments:

Post a Comment

भेंट

पत्रकारिता के नक्षत्र रहे स्वर्गीय रोहित सरदाना के पूज्य पिताजी श्रीमान रतन चन्द्र सरदाना जी से मिलने का अवसर. कुरुक्षेत्र.