Saturday, December 6, 2025

प्रांतीय विद्वत परिषद एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न





गोरखपुर में  आज दिनांक 07.12.2025 दिन रविवार को सरस्वती बालिका विद्यालय सूर्यकुंड गोरखपुर में प्रांतीय विद्वत परिषद कार्यशाला संपन्न हुई। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री प्रोफेसर सौरभ मालवीय जी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विद्वत परिषद के प्रमुख डॉ. प्रदीप जायसवाल जी ,शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत  के प्रदेश निरीक्षक माननीय श्री राम सिंह जी एवं शासकीय शिक्षिका लेखिका टीचर्स ट्रेनर आदरणीया ऋचा सिंह जी एवं प्रांत के दोनों समितियां के विद्वत परिषद के संकुल प्रमुख उपस्थित रहें।
 कार्यशाला के प्रथम सत्र  का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्चन  एवं मां सरस्वती की वंदना से हुआ। 
अतिथि परिचय एवं स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम की प्रस्ताविकी विद्वत परिषद प्रमुख श्री राज बिहारी विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा का भारतीयकरण करना तथा भारतीय ज्ञान परंपरा आधुनिक शोध और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के समन्वय से एक ऐसा शिक्षा मॉडल प्रस्तुत करना जो न केवल ज्ञान का संवाहक हो बल्कि चरित्र संस्कृति और राष्ट्र निर्माण का आधार भी बने तथा राष्ट्रीय चेतना सांस्कृतिक पुनर्जागरण एवं वैश्विक स्तर पर भारतीयता के प्रचार का माध्यम बने एवं शिक्षा का विचार नित्य नूतन चिर पुरातन हो।
इस सत्र में आदरणीय प्रोफेसर सौरभ मालवीय द्वारा विद्वत परिषद के मुख्य सदस्यों के लिए प्रांतशः कार्य योजना, वैचारिक गतिविधियों, समाज में विचार विमर्श हेतु विभिन्न विषयों के निर्धारण के लिए मार्गदर्शन किया गया।
द्वितीय सत्र में विभिन्न जिलों के विद्वत प्रमुखों द्वारा कार्य योजना के प्रारूप का निर्माण किया गया।
तृतीय सत्र में मुख्य अतिथि द्वारा के समापन में माननीय सौरभ मालवीय जी के द्वारा कार्य की समीक्षा एवं आगे के कार्य को गति प्रदान करने के लिए मार्गदर्शन किया गया।
आभार ज्ञापन एवं शांति मंत्र पाठ से कार्यशाला का समापन हुआ।

No comments:

Post a Comment

सानिध्य

श्री कृष्ण मोहन त्रिपाठी प्रसिद्ध शिक्षा शास्त्री के आजमगढ़ आवास पर उनके पुत्र और बहु को शुभ आशीर्वाद दिया.  इस अवसर पर जिला जज श्री जेपी पाण...