उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिए ‘उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन’ का गठन किया है।
श्रम एवं सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर एमके शन्मुगा सुंदरम के अनुसार विभाग द्वारा विधान सभा लखनऊ से 18 अगस्त को ‘रोजगार महाकुम्भ 2025’ के लिए महाकुम्भ अभियान का शुभारम्भ किया गया है। रोजगार महाकुम्भ के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर तीन लाख के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 25 हजार नौकरियां उपलब्ध कराई जानी हैं। विभाग द्वारा ‘रोजगार महाकुम्भ-2025’ का प्रथम चरण का आयोजन 26 से 28 अगस्त तक इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया गया है। इसमें 16,212 युवाओं का रोजगार हेतु चयन हुआ। इनमें 1,612 युवाओं का चयन विदेश हेतु हुआ है।
रोजगार महाकुम्भ की इसी कड़ी में जनपद वाराणसी में 9 से 10 दिसंबर को राजकीय तक आईटीआई, करौन्दी, वाराणसी परिसर में काशी सांसद रोजगार महाकुम्भ-2025 का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 21 हजार रिक्तियों यथा मार्केटिंग, प्रोडेक्शन, मशीन ऑपरेटर, सेल्स, नर्सिंग, ड्राइवर, सप्लाई चेन, आटोमोबाईल, होटल, इत्यादि क्षेत्रों की 293 कम्पनियों ने भाग लिया।
इन रिक्तियों के सापेक्ष हाई स्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, परास्नातक इत्यादि योग्यता प्राप्त लगभग 22,725 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से 8,054 अभ्यर्थियों का रोजगार हेतु चयनित हुआ। इनमें 85 अभ्यर्थी विदेश हेतु चयनित हैं। कुल चयनित अभ्यर्थियों में 331 महिला अभ्यर्थी एवं 8 विकलांग अभ्यर्थी भी सम्मिलित हैं। काशी सांसद रोजगार महाकुम्भ में सबसे अधिक 6 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिला है।
लखनऊ: 13 दिसम्बर 2025

No comments:
Post a Comment