Thursday, June 5, 2025

प्रधानमंत्री ने सिंदूर का पौधा लगाया



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर सिंदूर का पौधा लगाया। यह पौधा उन्हें गुजरात के कच्छ की उन वीरांगना माताओं और बहनों ने उपहार स्वरूप भेंट किया था, जिन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अदम्य साहस और देशभक्ति का परिचय दिया था।
गुजरात की अपनी हाल की यात्रा का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंदूर के पौधे का उपहार हमारे देश की नारी शक्ति के शौर्य और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक बना रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा- "1971 के युद्ध में साहस और पराक्रम की अद्भुत मिसाल पेश करने वाली कच्छ की वीरांगना माताओं-बहनों ने हाल ही में गुजरात के दौरे पर मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया था। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मुझे उस पौधे को नई दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास में लगाने का सौभाग्य मिला है। यह पौधा हमारे देश की नारीशक्ति के शौर्य और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक बना रहेगा।"

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ बनाने का आह्वान करते हुए पर्यावरण को हरित और बेहतर बनाने की दिशा में जमीनी स्तर पर कार्यरत लोगों के बहुमूल्य योगदान की सराहना की है।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी अन्य पोस्ट में लिखा- "इस विश्व पर्यावरण दिवस पर, आइए हम अपनी धरती की रक्षा करने और हमारे समक्ष आने वाली चुनौतियों पर नियंत्रण पाने की दिशा में अपने प्रयासों को और सुदृढ़ बनाएं। हमारे पर्यावरण को हरा-भरा और बेहतर बनाने के लिए भी जमीनी स्तर पर कार्यरत सभी लोगों की मैं सराहना करता हूं।"

No comments:

Post a Comment

पुस्तक भेंट

आज मेरे विप्रधाम निवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री मान दीपक जी व जिला संघचालक माननीय डाक्टर मकसुदन मिश्रा जी व अर्जुन ज...