Wednesday, September 26, 2018

हर्षित होने का पल








मुझे सामाजिक जीवन में प्रवेश कराने वाले संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री बालकुमुन्द पाण्डेय के समक्ष दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में विगत दिनों "भारतीय राजनेताओं के निर्माण में मीडिया की भूमिका" विषय पर बोलने का अवसर मिला सच तो यह है कि बालमुकुंद जी को सुनने का लोभ मुझे बचपन से ही है। इस शुभअवसर का नेतृत्व करने वाले मेरे अग्रज प्रोफेसर मदन मोहन त्रिपाठी  जिनका स्नेह एवं मार्गदर्शन हमेशा मिलता है। सादर!

No comments:

Post a Comment

पंडित दीनदयाल उपाध्याय – व्यक्ति नहीं विचार दर्शन है

डॉ. सौरभ मालवीय “भारत में रहने वाला और इसके प्रति ममत्व की भावना रखने वाला मानव समूह एक जन हैं। उनकी जीवन प्रणाली, कला, साहित्य, दर्शन सब भा...