Wednesday, August 29, 2018

'राष्ट्रवादी पत्रकारिता के शिखर पुरुष अटल बिहारी बाजपेयी' का विमोचन

भास्कर  
भोपाल. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पत्रकारीय जीवन पर आधारित किताब का मंगलवार को  विमोचन किया गया। 'राष्ट्रवादी पत्रकारिता के शिखर पुरुष अटल बिहारी बाजपेयी' नाम से प्रकाशित इस किताब विमोचन पत्रकार आलोक मेहता, माखनलाल प्रत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश उपासने, कुलाधिपति लाजपत आहूजा, कुलसचिव प्रो. संजय द्विवेदी ने किया। 

किताब के लेखक डॉ. सौरभ मालवीय हैं। डॉ. सौरभ ने इस किताब में अटलजी से जुड़े कई अनसुने किस्सों का जिक्र किया है। किताब में उनके व्यक्तिव से जुड़ी कई कहानियां हैं। लेखक 23 जनवरी, 1982 में महाराष्ट्र की पुणे नगरपालिका द्वारा आयोजित गौरव सम्मान समारोह का जिक्र किया है। इस समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया था। समारोह के दौरान अटलजी ने कहा था कि उनके लिए राजनीति सेवा का एक साधन है। बदलाव का माध्यम है। सत्ता सत्ता के लिए नहीं है। विरोध विरोध के लिए नहीं है। लेखन ने अटलजी से जुड़े ऐसे ही कई किस्सों का किताब में जिक्र किया है। किताब का प्रकाशन वाणी प्रकाशन ने किया है।

No comments:

Post a Comment

अहिल्यबाई होलकर भारतीयता की प्रतीक थी : डॉ.सौरभ मालवीय

अहिल्यबाई होलकर भारतीयता की प्रतीक थी : डॉ.सौरभ मालवीय