Monday, January 8, 2018

विश्व पुस्तक मेला

विश्व पुस्तक मेला में आज का कार्यक्रम
आज विश्व पुस्तक मेला, हॉल नं 8 में, दीनदयाल शोध संस्थान की ओर से "साहित्य, इतिहास में मिथक और यथार्थ" विषय पर परिचर्चा रखा गया है। साथ हीं इसी मंच से भाई लोकेन्द्र सिंह जी की पुस्तक "हम असहिष्णु लोग" का भी विमोचन विद्वान साहित्यकार-इतिहासकार के हाथों होगा।
कार्यक्रम का संचालन "डा सौरभ मालवीय" करेंगे।
वक्ता : श्रीमती मृदुला सिन्हा, प्रो कपिल कुमार, प्रो मक्खन लाल, प्रो रजनीश शुक्ल और श्री विजय सोनकर शास्त्री।
अवश्य आइए, एक अच्छे और विचारोत्तेजक कार्यक्रम का सहभागी बनने के लिए।

No comments:

Post a Comment

टूटते संबंध, बढ़ता अवसाद

डॉ. सौरभ मालवीय  मनुष्य जिस तीव्र गति से उन्नति कर रहा है, उसी गति से उसके संबंध पीछे छूटते जा रहे हैं. भौतिक सुख-सुविधाओं की बढ़ती इच्छाओं क...