Saturday, February 11, 2017

रिश्तों का जादूगर


मीडिया विमर्श पत्रिका की ओर से 11 फरवरी,2017 को गांधी भवन, भोपाल में आयोजित पं. बृजलाल द्विवेदी स्मृति अखिल भारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान समारोह की असल जान हैं भाई डा. सौरभ मालवीय। युवा शक्ति के प्रतीक, कुशल संचालक, मीडिया प्राध्यापक जैसी कई संज्ञाएं उनके सामने जोड़ी जा सकती हैं। नोयडा में होकर भी मेरे दिल के करीब रहना उनसे सीखा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

टूटते संबंध, बढ़ता अवसाद

डॉ. सौरभ मालवीय  मनुष्य जिस तीव्र गति से उन्नति कर रहा है, उसी गति से उसके संबंध पीछे छूटते जा रहे हैं. भौतिक सुख-सुविधाओं की बढ़ती इच्छाओं क...