Saturday, October 11, 2025
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शनिवार संवाद कार्यक्रम
लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित शनिवार संवाद कार्यक्रम में "Navigating the Challenges of AI in Journalism: The ChatGPT Blunder in the Newsroom" विषय पर चर्चा हुई। मुख्य वक्ता द टाइम्स ऑफ इंडिया, लखनऊ की प्रिंसिपल करेसपॉन्डेंट सुश्री मोहिता तिवारी ने एआई के पत्रकारिता में उपयोग, अवसरों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. सौरभ मालवीय ने की। सुश्री तिवारी ने बताया कि एआई, जैसे चैट-जीपीटी समाचार संकलन, तथ्य-जाँच और कंटेंट निर्माण में सहायक है, लेकिन फेक न्यूज और नैतिकता की चुनौतियाँ भी लाता है। उन्होंने इंटर्नशिप के महत्व, पत्रकारिता में विशिष्टता, और खोजी, खेल, डिजिटल जैसे विभिन्न प्रकार की पत्रकारिता पर चर्चा की। उन्होंने सत्य, निष्पक्षता और पारदर्शिता जैसे नैतिक सिद्धांतों पर जोर दिया। डॉ. कृतिका अग्रवाल, डॉ. नीलू शर्मा सहित अन्य की उपस्थिति में छात्रों ने एआई और पत्रकारिता में करियर पर सवाल पूछे, जिससे कार्यक्रम जीवंत रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
टीवी पर लाइव
योगी आदित्यनाथ जी बिहार विधानसभा चुनाव में लगभग 24 जनसभा करने वाले है. कहते है कि बिहार और उत्तर प्रदेश में दाल - रोटी का रिश्ता है. चुनाव प...

-
डॉ. सौरभ मालवीय ‘नारी’ इस शब्द में इतनी ऊर्जा है कि इसका उच्चारण ही मन-मस्तक को झंकृत कर देता है, इसके पर्यायी शब्द स्त्री, भामिनी, कान...
-
डॉ. सौरभ मालवीय मनुष्य जिस तीव्र गति से उन्नति कर रहा है, उसी गति से उसके संबंध पीछे छूटते जा रहे हैं. भौतिक सुख-सुविधाओं की बढ़ती इच्छाओं क...
-
डॉ. सौरभ मालवीय किसी भी देश के लिए एक विधान की आवश्यकता होती है। देश के विधान को संविधान कहा जाता है। यह अधिनियमों का संग्रह है। भारत के संव...
No comments:
Post a Comment