Wednesday, September 11, 2024

सौरभ मालवीय का आगमन






विभिन्न समाचार चैनलों में मजबूती के साथ संघ और राष्ट्रवादी विचारधारा का पक्ष रखने वाले लखनऊ विश्व विद्यालय में मीडिया संकाय के प्रवक्ता, विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के मंत्री, लेखक और विचारक डॉक्टर सौरभ मालवीय जी और उनके साथ अयोध्या में श्री राम मंदिर पर शोध का कार्य कर रहे लखनऊ विश्व विद्यालय के शोधार्थी श्रीमान आलोक जी का आगमन आज नारायण निवास पर हुआ।
भाईसाहब को अपना अमूल्य समय देने के लिए हृदय से आभार।
-प्रीतेश दीक्षित 

No comments:

Post a Comment

मातृ‑मन्दिर का समर्पित दीप मैं

मातृ‑मन्दिर का समर्पित दीप मैं चाह मेरी यह कि मैं जलता रहूँ कर्म पथ पर मुस्कुराऊँ सदा आपदाओं को समझ वरदान मैं जग सुने झूमे सदा अनुराग में उल...