Tuesday, July 31, 2018

कुम्भ समागम




 

प्रयागराज में सम्पन्न तीन दिवसीय कुम्भ कॉनक्लेव की योजना और उसे साकार करने के लिए Saurabh Pandey India Think Council को बधाई, शुभकामनाएं। पिछले 6 महीने से श्री सौरभ पांडेय और उनकी टीम ने मेहनत करके इस कार्यक्रम की संरचना की। देश भर से विषयों के विशेषज्ञ बुलाए। सार्क देशों में से 4 देश- अफगानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश के प्रतिनिधियों ने भी कुम्भ कॉनक्लेव में आकर साझा सांस्कृतिक विरासत की बात की। सफल आयोजन की शुभकामनाएं।

No comments:

Post a Comment

मातृ‑मन्दिर का समर्पित दीप मैं

मातृ‑मन्दिर का समर्पित दीप मैं चाह मेरी यह कि मैं जलता रहूँ कर्म पथ पर मुस्कुराऊँ सदा आपदाओं को समझ वरदान मैं जग सुने झूमे सदा अनुराग में उल...