Wednesday, August 1, 2018

कुम्भ समागम




 

प्रयागराज में सम्पन्न तीन दिवसीय कुम्भ कॉनक्लेव की योजना और उसे साकार करने के लिए Saurabh Pandey India Think Council को बधाई, शुभकामनाएं। पिछले 6 महीने से श्री सौरभ पांडेय और उनकी टीम ने मेहनत करके इस कार्यक्रम की संरचना की। देश भर से विषयों के विशेषज्ञ बुलाए। सार्क देशों में से 4 देश- अफगानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश के प्रतिनिधियों ने भी कुम्भ कॉनक्लेव में आकर साझा सांस्कृतिक विरासत की बात की। सफल आयोजन की शुभकामनाएं।

No comments:

Post a Comment

वार्षिक कार्ययोजना निर्माण बैठक

विद्या भारती का उद्देश्य शिक्षा के साथ संस्कार, भारतीय संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन, राष्ट्रीय चेतना, चरित्र निर्माण, देशभक्त नागरिक का न...