सृष्टि के जन्मदिन इलाहाबाद (नैनी) यूपी
17 जून को इस बार कहाँ जाऊ कैसे जन्मदिन मनाया जाए इन तमाम विचारों के बाद यह निर्णय लिया की शिक्षा और संस्कार के लिए कार्य कर रहे किसी संस्था के बीच जाऊंगा।
मेरी दृष्टि पड़ी "श्रीसुमंगलम" इलाहाबाद में गंगा के तट पर यह प्रकल्प चलता है यहां कुल 11बच्चे है यहाँ आने से पहले यह सभी बच्चे मछली पकड़ते थ या बकरी चराते थे ,स्कुल नही जाते थे। अब पढ़ते है प्रकल्प में ही इनका निवास है सुबह उठते है प्रार्थना करते ,नित्यक्रिया के बाद योग शारीरिक ,जलपान और स्कूल फिर भोजन ,विश्राम ,संध्या मंत्र,सामूहिक खेल,अध्ययन ,भोजन और रात्रिविश्राम इनकी दिनचर्या है।
सृष्टि को आप सभी का आशीर्वाद यही प्रार्थना है।
शेष विस्तार से अगले पोस्ट में
No comments:
Post a Comment