Thursday, September 8, 2016

एलोरा

एलोरा भारतीय पाषाण शिल्प स्थापत्य कला का सार है. यहां 34 गुफ़ाएं हैं, जो असल में एक ऊर्ध्वाधर खड़ी चरणाद्रि पर्वत का एक फ़लक है. इसमें हिन्दू, बौद्ध और जैन गुफ़ा मन्दिर बने हैं. ये पांचवीं और दसवीं शताब्दी में बने थे. यहां 12 बौद्ध गुफ़ाएं (1-12), 17 हिन्दू गुफ़ाएं (13-29) और 5 जैन गुफ़ाएं (30-34) हैं. ये सभी आसपास बनीं हैं और अपने निर्माण काल की धार्मिक सौहार्द को दर्शाती हैं.

No comments:

Post a Comment

कुटुंब का पैगाम -2025

लखनऊ।  यंगस्टर्स फाउंडेशन - द्वारा आयोजित 'कुटुंब का पैगाम -2025' में रहने का अवसर। संस्था के निदेशक श्री देश दीपक सिंह की दृष्टि बह...