Saturday, October 19, 2013

बैठक





आज सायंकाल नई दिल्‍ली स्थित वीपी हाऊस में प्रशांत यादव के निवास पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय के पूर्व छात्रों, जो  विभिन्‍न प्रतिष्ठित चैनलों व पत्र-पत्रिकाओं में अच्‍छे पदों पर कार्यरत हैं तथा न्‍यूमीडिया की कुछ चर्चित शख्सियतों की एक अनौपचारिक बैठक संपन्‍न हुई। जिसमें संजय द्विवेदी की उपस्थिति उल्‍लेखनीय रही। कल ही श्री द्विवेदी को 'प्रवक्‍ता सम्‍मान-2013' से सम्‍मानित किया गया। इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए आज रात्रि में उनके सम्‍मान में आंध्रभवन में सहभोज संपन्‍न हुआ।

No comments:

Post a Comment

आम्बेडकर, समरसता और संघ

डॉ. सौरभ मालवीय   देश में सामाजिक समता एवं सामाजिक न्याय के लिए प्रमुखता से स्वर मुखर करने वालों में डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर का नाम अग्रणीय ह...