Thursday, August 1, 2013

सत्याग्रह कर रहे श्याम जी को अपना समर्थन


श्री श्याम रूद्र पाठक की अदम्य जिजीविषा को नमन। ऐसे ही छोटे- छोटे गाँधी की बदौलत देश में परिवर्तन साकार हो रहा है। सर्वोच्च न्यायलय और उच्च न्यायालयों में अंग्रेजी की अनिवार्यता गुलामी की निशानी है। 161 दिन से श्रीमती सोनिया गाँधी के निवास के सामने दो साथियों के साथ सत्याग्रह कर रहे श्याम जी को अपना समर्थन देने मै कल मित्र संजीव सिन्हा और भारत भूषण के साथ सत्याग्रह स्थल पहुंचा। इस राष्ट्रीय कार्य में सबको भागीदार बनना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

वार्षिक कार्ययोजना निर्माण बैठक

विद्या भारती का उद्देश्य शिक्षा के साथ संस्कार, भारतीय संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन, राष्ट्रीय चेतना, चरित्र निर्माण, देशभक्त नागरिक का न...