Monday, April 14, 2025

साधारण सभा सम्पन्न





विद्या भारती की वार्षिक साधारण सभा की बैठक राजगीर की पुण्यभूमि पर सम्पन्न हुई।
राजगीर, बिहार की पावन धरती पर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की वार्षिक साधारण सभा का शुभारंभ गरिमामय वातावरण में हुआ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी एवं विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दुसि रामकृष्ण राव जी ने दीप प्रज्वलन कर इस महत्त्वपूर्ण बैठक का औपचारिक उद्घाटन किया।
इस सभा में देशभर से पधारे 325 से अधिक समर्पित कार्यकर्ता सम्मिलित हुए हैं, जो विद्या भारती के शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक दृष्टिकोण को लेकर तीन दिनों तक गहन विचार-मंथन करेंगे।
यह साधारण सभा केवल एक बैठक नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय संकल्प का केंद्र है, जहाँ अगले वर्षों की शिक्षा नीति, संगठनात्मक दिशा, नवाचार, और सेवा गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा कर राष्ट्र निर्माण के लिए सशक्त कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
राजगीर जैसे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्थल पर यह सभा, परंपरा और प्रगति के अद्भुत समन्वय को दर्शाती है।
शिक्षा के माध्यम से संस्कारयुक्त, आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में यह साधारण सभा एक मील का पत्थर सिद्ध होगी।

No comments:

Post a Comment

Successfully completed faculty development programme

Successfully completed faculty development programme on “Empowering Higher Education Institutions in Technology Enabled Learning and Blended...