Wednesday, August 8, 2018

कृषि : अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचार


  • खेती भारत का बुनियादी उद्योग है.
  • अन्न उत्पादन द्वारा आत्मनिर्भरता के बिना हम न तो औद्योगिक विकास का सुदृढ़ ढांचा ही तैयार कर सकते है और न विदेशों पर अपनी खतरनाक निर्भरता ही समाप्त कर सकते हैं.
  • हमारा कृषि-विकास संतुलित नहीं है और न उसे स्थायी ही माना जा सकता है.
  • कृषि-विकास का एक चिंताजनक पहलू यह है कि पैदावार बढ़ते ही दामों में गिरावट आने लगती है.

No comments:

Post a Comment

सपनों को साकार करने का नया वर्ष

सपनों को साकार करने का नया वर्ष युवाओं के लिए वार्षिक योजना स्पष्टता, ध्यान एवं नियंत्रण प्रदान करती है। यह केवल एक सूची नहीं है अपितु यह आप...