Thursday, April 24, 2025

पदीय गरिमा के अनुरुप हो हमारा कार्य : डॉ. सौरभ मालवीय





विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के अन्तर्गत जन शिक्षा समिति-अवध प्रदेश(उत्तर प्रदेश)द्वारा 21 से 24 अप्रैल 2025 तक आयोजित प्रान्तीय वार्षिक कार्य योजना बैठक सरदार गनपत राय सरस्वती विद्या मन्दिर रानोपाली अयोध्या मे सम्पन्न हो रही है।

 विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री डा•सौरभ मालवीय जी ने जिला व संकुल प्रमुख प्रधानाचार्यो के साथ पदीय दायित्व विषय पर चर्चा वार्ता करते हुए कहा कि हमारा संस्थान समाज पोषित है इसलिए समाज के अधिक से अधिक लोगो को जोड़ना तथा अपने पदीय गरिमा की रक्षा करते हुए सभी को सम्मान प्रदान करना।

क्षेत्रीय मंत्री जी ने सभी जिला व संकुल प्रमुखों से अपने कार्य क्षेत्र मे आने वाले विद्यालयों मे निरन्तर प्रवास करने,प्रवास के दौरान आयी समस्याओं को अपने स्तर से दूर करवाने का प्रयास करने तथा अपने जिला व संकुल के विद्यालयो के विकास हेतु बिन्दुओ का एजेण्डा नोट कर जिला तथा संकुल के प्रधानाचार्यो की बैठक आहूत करना तथा बैठक मे अपने प्रदेश निरीक्षक जी व सम्भाग निरीक्षक जी की भी उपस्थिति सुनिश्चित कराना श्रेष्ठतम रहेगा। उक्त अवसर पर श्री योगेश जी , प्रदेश निरीक्षक श्री मिथिलेश अवस्थी जी की विशेष उपस्थिति रही।
विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश
जन शिक्षा समिति-अवध

No comments:

Post a Comment

Successfully completed faculty development programme

Successfully completed faculty development programme on “Empowering Higher Education Institutions in Technology Enabled Learning and Blended...